Quantcast
Channel: Polkhol
Viewing all articles
Browse latest Browse all 254

बदरीनाथ धाम में एक नवंबर को मनाई जाएगी दीपावली, 8 क्विंटल फूलों से सजाया गया मंदिर

$
0
0

उत्तराखंड: चमोली जिले में स्थित बदरीनाथ धाम में दीपावली का पर्व एक नवंबर को मनाया जाएगा. दीपावली को लेकर बदरीनाथ धाम में जोर-शोर से तैयारियां की जा रही हैं. बदरीनाथ मंदिर परिसर को करीब आठ क्विंटल रंग-बिरंगे फूलों से सजाया गया है.

बता दें कि इस बार दीपावली को लेकर बड़ा कन्फ्यूजन है. अयोध्या में जहां 31 अक्टूबर को दीपावली मनाई जा रही है तो वहीं उत्तराखंड के केदारनाथ और बदरीनाथ धाम में दीपावली एक नवंबर को मनाई जाएगी. श्री बदरीनाथ धाम में इस बार दीपावली उत्सव 1 नवंबर को मनाया जायेगा. धनतेरस पर्व से लेकर महालक्ष्मी पूजन तक तीन दिनों का विशेष पूजन बदरीनाथ धाम में होता है.

भगवान श्री हरि नारायण प्रभु के साथ बद्रीश पंचायत में विराजमान धन कुबेर भंडारी जी और माता महालक्ष्मी जी के मंदिर में विशेष पूजा अर्चना की जायेगी. साथ ही दीपोत्सव का कार्यक्रम भी होगा. बीकेटीसी के उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने बताया कि इस बार कार्तिक स्नान सहित दीपावली पर्व को लेकर बदरीपुरी में श्रद्धालुओं में गजब का उत्साह देखा जा रहा है. वहीं खुशनुमा मौसम के बीच लगातार धाम में श्रद्धालुओं की आमद बढ़ती जा रही है.

मंगलवार 29 अक्टूबर को जहां बद्रीपुरी में करीब 10 हजार 79 श्रद्धालुओं की आमद हुई तो वहीं अब तक करीब 12 लाख 53 हजार 442 तीर्थ यात्रियों ने भगवान श्री बदरीविशाल जी के दर्शनों का पुण्य लाभ अर्जित किया है. बदरीनाथ धाम के धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल ने बताया कि दीपावली को लेकर लोगों में कुछ भ्रम की स्थिति है, लेकिन पंचांग व धार्मिक रीति रिवाज के अनुसार दीपावली एक नवंबर को मनाई जाएगी. बदरीनाथ में भी एक नवंबर को ही दीपावली मनाई जाएगाी. अमावस्या पर उपासना करने वालों के लिए 31 अक्टूबर की मध्य रात्रि सही रहेगी, लेकिन दीपावली एक नवंबर को है.


Viewing all articles
Browse latest Browse all 254

Trending Articles